हैदरनगर में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, दहेज हत्या का आरोप

हैदरनगर के पठान टोली निवासी इरफान खान की 28 वर्षीय पत्नी खुशबू का शव कमरे में फंदे से झूलता मिला, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है , पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है । खुशबू के पति इरफान विदेश में है।खुशबू के परिजन हत्या का मामला बता रहे है दहेज को लेकर पति इरफान और उसके सास ,ससुर ,ननद आए दिन मारपीट और पड़तड़ित किया करते थे खुशबू के माँ जुलेखा प्रवीण का कहना है कि दहेज को लेकर हमेशा से मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था जो हम दहेज नही दे पाए तो सभी परिवार वालो ने 24/02/2025 शाम के क़रीब 5 बजे मेरी बेटी को ग्ला घोट कर मार डाला इसमे खुशबू के पति का पूरा का पूरा हाथ है खुशबू के माँ ने बताया की जब हमलोगों को हैदरनगर ख़ान टोला के आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि खुशबू के साथ कोई घटना घटी है तब हमलोग शाम के करीब 7 आए तो ताला बंद था इरफान के घर वालो ने भाग चुके थे ताला तोड़ा गया तो बेड पर पड़े खुशबू को कम्बल से ढक कर बाहर से ताला बंद कर सभी परिवार के लोग भाग चुके थे मौके पर पुलिस बल भी पहुँचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया । इधर खुशबू के माँ ने बताया कि हम बेटी की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से वर्ष 2020 में किया था इरफ़ान से खुशबू के तीन बच्चे भी हैं जो एक 4 वर्ष का दूसरा 3 वर्ष का है और तीसरा 1 वर्ष 8 महीने की बेटी है खुशबू के माँ ने बताया की हम हैदरनगर थाना में आवेदन देकर अपने बेटी को इंसाफ़ दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई हूँ । आवेदन पत्र में खुशबू के पति इरफ़ान और इरफान के पिता वशी खाँ इरफान के माँ माजदा बीबी इरफान के बहन सैरा ख़ातून,मुसरत ख़ातून और रिजवान ख़ातून के नाम दर्ज कराया है इधर पुलिस प्रसासन मामले की जाँच में जुटी है और पुलिस इसकी छानबीन कर जल्द से जल्द दोषियों को उचित क़ानूनी कार्रवाई करेगी।