हाफिज मोहम्मद अबु बक्कर का हुआ इंतकाल, अंतिम दर्शन को पहुंची झामुमो नेत्री उपासना
मो० काजीरूल शेख

पाकुड़: महेशपुर प्रखंड के मकदमपुर गांव स्थित मदरसा से जुड़े हाफिज मोहम्मद अबु बक्कर के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। निधन की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी शोकसंतप्त परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचीं। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इस अवसर पर उपासना मरांडी ने कहा कि हाफिज मोहम्मद अबु बक्कर का निधन केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे गांव और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।वे एक धर्मपरायण, सरल स्वभाव और समाजसेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। उनके द्वारा किए गए सामाजिक और धार्मिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं साहस बनाए रखने का संबल दिया और झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन उर्फ मिल्टन, प्रखंड सह सचिव अभिषेक कुमार सिंह उर्फ गोलक, बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन सहित कई झामुमो कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दुआ की।
