हाईवे सड़क निर्माण योजना के लिये किये जा रहे भूमिअधिग्रहण में रैयतों को मिले उचित मुवाबजा

0

हाईवे सड़क निर्माण योजना के लिये किये जा रहे भूमिअधिग्रहण में रैयतों को मिले उचित मुवाबजा

लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत चेटर पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के साथ हाईवे सड़क निर्माण योजना के लिये किये जा रहे भूमिअधिग्रहण में रैयतों के भूमि का दर निर्धारण, भू प्रकार का रैयती निर्धारण एवं विविध सामाजिक धार्मिक स्थलों का पुनर्स्थापना,पंचायती राज अधिकार के ब्यापक संर्दभ, पंचायतों का आर्थिक समृद्धि एवं शसक्तीकरण विषयक तमाम विंदुओं पर ब्यापक विमर्श किया इसके उपरांत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार सह केंद्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद माननीय श्री रवीन्द्र तिवारी जी ने आम लोगों के समस्याओं के समाधान के सभी वैधानिक तरीकों से अवगत कराया. एवं राज्य सरकार से आम रैयतों के हित में एक न्यूनतम बाजार दर तय करने,आमगरमजरूआ जंगलझाड़ी प्रकृति की जमीन के वैध पर्चा ओ कब्जाधारियों को पूर्ण रैयती का दर्जा देने एवं आदिवासियों के सरनास्थल मसनास्थल सहित तमाम पूजा स्थलों के पुनर्स्थापना हेतु अविलंब निर्णय कर केंद्र को अनुशंसा भेजे ताकी आम रैयतों को उनका वाजिब हक मिल सके.साथ ही संविधान द्वारा प्राप्त पंचायतों के अधिकार को तत्काल हस्तगत करे जिससे ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने की दिशा में गांवों की मजबूत उपस्थिति सुनिष्चित हो सके…..बैठक में माननीय का भव्य स्वागत पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *