हाईवा से 42 वर्षीय एनामुल खान गंभीर रूप से घायल, उग्र भीड़ ने किया हाईवा को आग के हवाले

हाईवा से 42 वर्षीय एनामुल खान गंभीर रूप से घायल, उग्र भीड़ ने किया हाईवा को आग के हवाले
नावा बाजार। पलामू। नावा बाजार थाना अंतर्गत नावाबाजार में एन एच 98 पर हाईवा के चपेट में आने से एक मोटर साइकिल सवार 42 वर्षीय एनामुल खान, पिता मुस्ताक खान गंभीर रूप से घायल हो गए। नावा बाजार पुलिस व स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेदनीनगर सदर अस्पताल भेजा गया। जिन्हे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया । वही उग्र भीड़ ने हाईवा में तोड़ फोड़ एवं आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाते हुए भीड़ को शांत करवाया । उग्र भीड़ के विरुद्ध नावा बाजार थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।