हादसे के बाद कई ट्रेनों के बदले गए रूट, धनबाद से होकर चलेंगी ये 8 गाड़ियां

0

हादसे के बाद कई ट्रेनों के बदले गए रूट, धनबाद से होकर चलेंगी ये 8 गाड़ियां

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद जहां लोगों की परेशानी बढ़ गयी है,वहीं रेलवे को भी दूसरी ट्रेनों के संचालन को लेकर दुश्वारी हो रही है।
बुधवार देर रात राहत कार्य शुरू होने के बाद कई रेल गाड़ियों के मार्ग को बदलना पड़ा है।
जिसमे आठ ट्रेनें हैं जिनको अब धनबाद के रास्ते से चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे ने इस बाबत यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अग्रिम सूचना जारी कर दी है।
बता दें कि बिहार के रघुपुर में 11 अक्टूबर की रात को नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी थी। ये ट्रेन आनंदविहार से कामाख्या जा रही थी।
ट्रेन के सात कोच पटरी से उतर गये थे और इसमें चार लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है।

कई ट्रेनों के बदले गए रूट–

11 अक्टूबर को चली 15946 डिब्रूगढ़ -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मालदा टाउन, अंडाल, आसनसोल, धनबाद होकर चलेगी।
11 को चली 12362 मुंबई – आसनसोल एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद होकर आसनसोल जाएगी।
11 को चली 22450 नई दिल्ली -गुवाहाटी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चलेगी।
11 अक्टूबर को चली 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, होकर चलेगी।
12 अक्टूबर को 12315 कोलकाता – उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद, गया व होकर चलेगी।
12 अक्टूबर को चलने वाली 12325 कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस आसानसोल, धनबाद व गया होकर चलेगी।
11 को चली 15945 लोकमान्य तिलक-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *