गुरुघर से माथा टेकने आ रहे परिवार को ट्रॉली ने कुचला, बाप बेटी की तड़प कर मौत

पंजाब स्थित डेराबस्सी क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर के बीच पुलिस बीट बॉक्स के पास एक ट्रॉले ने एक मोटरसाइकिल को कुचल दिया। दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी की अस्पताल में मौत हो गई।
टक्कर के बाद मोटरसाइकिल के पीछे बैठी पत्नी और बेटी को ट्रेलर 25-30 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। उन्हें डेराबसी सिविल अस्पताल लाया गया। मृतक मोटरसाइकिल चालक की पहचान विजय कुमार और उसकी बेटी विशाली निवासी गुरु नानक कॉलोनी लालड़ू के रूप में हुई है।
विजय कुमार अपनी पत्नी ममता और बेटी विशाली के साथ मोटरसाइकिल पर गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब से माथा टेककर घर लौट रहे थे। वो स्कूल के सामने डेराबसी ओवरब्रिज पर चढ़ने लगा तभी रेलवे ओवरब्रिज से नीचे आ रहे 10 टायरा ट्राले ने उसे टक्कर मार दी।
मोटरसाइकिल ट्रॉली के अगले हिस्से में फंस गई। ट्रॉली के ड्राइवर को पता नहीं चला कि उसके सामने बाइक फंस गई है और वह ट्रॉली को 25-30 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। इस बीच विजय की बेटी विशाली के पेट की आंतें बाहर आ गयी थीं। टायर पत्नी ममता के पैर के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से कुचल गई।
बाइख ड्राइवर का शव ट्रॉली के टायरों के नीचे बुरी तरह फंस गया, जिसे करीब एक घंटे बाद हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। एक्सीडेंट के बाद मां-बेटी तड़पती रहीं, किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की इंसानियत नहीं दिखाई।