गुरु नानक जयंती शोभा यात्रा का स् सीवागत विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल पलामू के द्वारा किया गया

गुरु नानक जयंती शोभा यात्रा का स् सीवागत विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल पलामू के द्वारा किया गया : विहिप पलामू।
आज गुरु नानक जयंती पर सिख समाज के द्वारा निकाले गए शोभा यात्रा का विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल पलामू ने लाल लाल कोठा के पास सम्मान पूर्वक स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु थे। उनकी जयंती प्रकाश पर्व या गुरु पर्व के रूप में मनाई जाती है। नानक जी का जन्म पाकिस्तान में रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी नामक गांव में हुआ था। 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन इनका जन्म हुआ था। इस दिन को सिख धर्म में काफी उल्लास के साथ मनाया जाता है। मेदनीनगर में भी इस अवसर पर सिख समाज के द्वारा निकाले गए शोभा यात्रा का विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल पलामू के द्वारा लाल कोठा के समीप स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में सामिल लोगों के लिए परिषद के द्वारा फलाहार और जल पान का भी प्रबंध किया गया। विश्व हिंदू परिषद पलामू एक सफल और आकर्षक शोभायात्रा के लिए सिख समाज को बधाई देते हुए शुभकामनाएं देती हैं।
आज के शोभा यात्रा का स्वागत विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में जिला मंत्री दामोदर मिश्र, जिला सह मंत्री अमित तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक, जिला कोषाध्यक्ष राजीव गोयल, जिला बलो पासना प्रमुख विकास कुमार कश्यप, बजरंग दल नगर सह संयोजक दिलीप गिरी, रमा शंकर प्रसाद, हिमांशु पाण्डेय, प्रभात पाण्डेय, विनय तिवारी, शीतल प्रकाश तिवारी, सौरभ पाण्डेय, प्रकाश विश्वकर्मा, सुरेश वर्मा, पप्पू लाठ, आदि के द्वारा किया गया।