गुमला ने एक तरफा मुकाबले में पाकुड़ को 196 रनों से हराया

गुमला ने एक तरफा मुकाबले में पाकुड़ को 196 रनों से हराया!
जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर
19 प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को गुमला की ओर से कौशल मेटे के शतकीय पारी और अनिकेत राज साहू की पैनी गेंदबाजी के बदौलत गुमला ने एक तरफा मुकाबले में पाकुड़ को 196 रनों से करारी शिकस्त दी।
गुमला के शहिद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट मुकाबले में रविवार को पाकुड़ ने टॉस जीतकर गुमला को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
गुमला की ओर से कौशल मेटे ने 18 चौके और एक छक्के के बदौलत 113 रनों की उम्दा पारी खेली। वही मयंक राज ने बेहतरीन 55 रनों का योगदान दिया। टीम की ओर से वैदिक राज ने 28,एकलव्य उरांव 27, भावेश भगत 19 व आयुष राज ने 17 रनों की पारी खेली।
वही पाकुड़ की ओर से सुशांत सिन्हा ने 10 ओवर में 60 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वही रोशन व संटू को एक-एक विकेट प्राप्त हुए। जवाबी पारी खेलने उतरी पाकुड़ की पूरी टीम 28.5 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से संटू कुमार ने सर्वाधिक 40 रन रोशन ने 24 रन व राजीव कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया।
गुमला की ओर से अनिकेत राज साहू ने 10 ओवर में 27 रन देकर 6 विकेट अर्जित किए। करण प्रताप को दो और हर्ष कुमार व मयंक सोलंकी को एक-एक विकेट मिले।
बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर अनिकेत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।जेएससीए द्वारा प्रतिनियुक्ति टीआरडीओ मिलन दत्ता,अंपायर मनोहर सिंह व नीरज पाठक,के साथ स्कोरर सुमित सामंता ने उत्कृष्ट उम्दा प्रदर्शन के बदौलत मैन ऑफ द मैच चुने गए अनिकेत को 5000 नगद व ट्रॉफी के साथ यादगार बॉल देकर पुरस्कृत किया।
मौके पर जिला संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, मनोज चौधरी,ज्ञान प्रकाश, लाल चंद्रशेखर,अंकित विश्वकर्मा,अरविंद सिंह,रोहित उरांव, आयुष अग्रवाल, आकाश आनंद सहित अन्य उपस्थित थे।