गरीबों के लिए भारी पड़ती है सर्दी की रातें, ठंड से बचाव के लिए देख रहे किसी मसीहा की राह

0

गरीबों के लिए भारी पड़ती है सर्दी की रातें, ठंड से बचाव के लिए देख रहे किसी मसीहा की राह……..
सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुई रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं, जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गर्मी में तो काम चल जाता है, कहीं भी पड़े रहो इतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन सर्दी में उनके लिए भारी मुसीबत होती है। जब कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के उनको रातें गुजारनी पड़ती हैं। ठिठुरते हुए वह रात किसी तरह से रात व्यतीत करते हैं। हालांकि दिन में भी उनको परेशानी होती है, लेकिन धूप निकलने पर कुछ राहत मिल जाती है। इस स्थिति में गरीब लोग किसी ऐसे मसीहा की राह देखते हैं जो उनको गर्म कपड़े और कंबल आदि का वितरण करे। समाज में कई लोग ऐसे हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं। ठंड से परेशान लोग अपने शरीर में गर्माहट लाने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं । विशेष तौर पर गरीब परिवार के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। हालांकि प्रशासन के द्वारा अभी तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, और ना ही कहीं गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है । गरीब, किसान व मजदूर वर्ग के लोग विशेष रूप से ठंड से परेशान हो जाता हैं। कपड़े व अन्य आवश्यक संसाधनों के अभाव में उन्हें जाड़े का यह मौसम गुजारना काफी कठिन साबित होता है । ठंड के मौसम में गरीबों को मात्र अलाव का सहारा ही होता है । जिसके सहारे वे किसी प्रकार रात गुजार लेते हैं । वहीं पर पलामू जिले के चर्चित समाजसेवी निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा ने अकेले ही अपने दम पर कई वर्षों से गरीबों को बीच में खास करके ठंड के मौसम में उनके रोवा ढकने का काम करते आ रहे हैं, आज उन्होंने पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड के सतबरवा पंचायत के हरिजन मोहल्ला, धोबी मोहल्ला और टोला बदलाया में ठंड को देखते हुए अनेकों कंबल का वितरण असहाय और जरूरतमंदों के बीच में किया!!

मौके पर निर्दोष कुमार सतन जयसवाल जी, सुरेंद्र प्रसाद जी, संतोष प्रसाद जी,धीरज सोनी जी, शुभम जी, रिंकू प्रसाद, पप्पू प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *