गरीब हुआ मालद्वीप, नहीं है खर्च चलाने तक का पैसा

मौजूदा समय में मालदीव गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. मालदीव के मौद्रिक प्राधिकरण के मुताबिक, देश का आधिकारिक डॉलर पिछले एक दशक में सबसे निचले स्तर पर चला गया है. मालदीव की सरकार बीते माह ही विदेशी मुद्रा भंडार से 113 मिलियन डॉलर की राशि निकाल चुकी है. एक्सपर्ट ने बताया कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की गलत नीतियों की वजह से मालदीव गरीब हो गया है. मुइज्जू को चीन परस्त नेता माना जाता है. राष्ट्रपति बनते ही उन्होंने चीन के समर्थन वाली नीतियों को लागू किया और भारत को अपना दुश्मन बनाने पर तुले रहे.