ग्रामीणों ने कहा योजना बना शो पीस, भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर मचा हाहाकार
पांकी के मुक्ता में जल जीवन मिशन के तहत लगाए जा रहे जलमिनार निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
ग्रामीणों ने कहा योजना बना शो पीस, भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर मचा हाहाकार
पांकी प्रखंड के ताल पंचायत अंतर्गत मुक्ता गांव के सैकड़ो आदिवासी एवं आदिम जनजाति के लोगों ने एकजुट होकर जल जीवन मिशन के तहत लगाए जा रहे सोलर आधारित जलमिनार के कार्य का पुरजोर विरोध किया है, ग्रामीणों ने कार्य में लापरवाही बरतने एवं ग्रामीणों की मांग को अनसुनी करने का भी आरोप लगाया है, इस संबंध में ग्रामीणों ने लिखित आवेदन तैयार कर पंचायत के मुखिया अनीता लोहरा को शिकायत पत्र भी सौंपा है।
मौके पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पांकी प्रखंड के मुक्ता गांव में जल जीवन मिशन के तहत तीन जलमीनार कुछ महीने पूर्व आधे अधूरे लगाए गए हैं जो सिर्फ शोपीस बने हुए हैं, मुक्ता के तीन मुहान पर लगाए गए जलमीनार में 190 फीट ही बोरिंग की गई है जो पर्याप्त पानी नहीं दे रहा व कुछ देर चलने के बाद सूख जा रहा है जिस कारण यह योजना फेल हो गया है व लाभान्वित क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
वहीं आदिम जनजाति के अंतू परहीया के घर के पास लगा जलमिनार अधूरा है जहां बोरिंग सिर्फ 105 फीट ही किया गया है उक्त स्थल पर जल मीनार लगाने का ग्रामीणों ने विरोध भी किया था एवं उचें स्थान पर जल मीनार लगाने की मांग की थी क्योंकि यहां पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण कुछ घर ऊंचे स्थान पर है जहां उक्त जलमीनार से पानी नहीं पहुंचाया जा सकता, ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने के बाद महीनों से जलमिनार का कार्य अधूरा है।
वही तीसरे स्थान पर लगाए गए जलमिनार महंग तुरी के घर के पास स्थित है जहां पुराने चापाकल के बोरींग में मोटर को फिट कर दिया गया है, ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने एवं नए बोरिंग कराने की मांग के बाद संवेदक के द्वारा कार्य को यथावत छोड़ दिया गया है।
आपको बता दें की पांकी प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बढ़ते गर्मी के कारण घटते जलस्तर से लोगों को पेयजल को लेकर विकट समस्या उत्पन्न हो गई है सभी जल स्रोत के सूख जाने से ग्रामीणों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हैं। मौके पर मौजूद मुक्ता गांव के उपेंद्र परहीया,रवि राम, वीरेंद्र सिंह, इंद्रदेव परहिया राजदेव तुरी संजय परहिया सत्येंद्र सिंह राजेंद्र सिंह पिंटू सिंह सुदामा सिंह अरुण सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से पंचायत के प्रतिनिधियों समेत प्रशासन से अविलंब पानी मुहैया कराने की मांग की है।
इस संबंध में पंचायत के मुखिया अनीता लोहरा ने बताया कि ग्रामीणों से शिकायत उन्हें मिली है, ग्रामीणों की मांग बिल्कुल जायज है फिलहाल कार्य प्रगति पर है संवेदक के द्वारा कार्य अभी पूरा नहीं करवाया गया है, कार्य मापदंड के अनुसार हो जिसे लेकर वे सदैव तत्पर रहते हैं।
इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है शीघ्र ही वे स्थल निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
