ग्राम विकास संगठन के माध्यम से हुई अहम बैठक

ग्राम विकास संगठन के माध्यम से हुई अहम बैठक।
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड क्षेत्र के बेदानी कला गांव में ग्राम विकास संगठन के माध्यम से अहम बैठक किया गया यह बैठक रिटायर्ड शिक्षक रामेश्वर पांडे की अध्यक्षता में बैठक को संपन्न कराया गया इस बैठक के माध्यम से गांव के सैकड़ो लोग सम्मिलित होकर निर्णय लिया कि पहला चीज तो यह है कि सौच मुक्त गांव बनाना एक अहम निर्णय है साथ ही साथ गांव में श्राद्ध करने की जगह को बदलकर बेल्हा पिड़ी के पास कर दिया जाएगा तथा गांव में कई तरह के आपस में लोगों के साथ विवाद भी होता है इस विवाद को निपटाने के लिए भी ग्राम विकास संगठन हर कदम पर तैयार रहेगी इस संगठन में मुख्य रूप से संचालन कर रहे विश्व हिंदू परिषद के तरहसी प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने कहा कि इस संगठन में सभी जाति समुदाय के लोग जुड़ रहे हैं गांव की हर एक बड़ी छोटी समस्या को हल किया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गांव में जिस जिस चीज का कमी है वह सार्वजनिक तौर पर जरूर पूरा किया जाएगा ।जबकि वरिष्ठ शिक्षक समीर पांडे ने कहा कि यह ग्राम विकास संगठन के माध्यम से गांव की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर किया जाएगा साथ ही साथ आगे उन्होंने कहा कि यह संगठन आने वाले 1 सालों के अंदर सकारात्मक परिणाम धरातल पर जरूर देखने को मिलेगा उन्होंने सभी गांव के बड़े बुजुर्गों को लेकर कहा की हमें इस संगठन में सहयोग करने के लिए सभी का आशीर्वाद प्राप्त हो रही है इसलिए हम सभी लोग तन मन धन लगाकर संगठन को आगे ले जाने का काम करेंगे आगे उन्होंने कहा कि अगले 2 जून को ठीक 7:00 बजे ग्राम विकास संगठन का कार्यालय बेदानी मोड़ के करीब समाज सेवी सह विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण पांडे के मकान में कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।
मौके पर राम लखन पांडे राजेंद्र पांडे नवीन पांडे मनीष पांडे रामधारी पांडे अरुण पांडे दिनेश पांडे अगस्त पांडे अशोक पांडे ललसू भुइयां नरेश साहू बाबूलाल साहू आलोक पांडे अर्जुन राम सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।