ग्राम रबदा में उच्च विद्यालय भवन निर्माण की मांग __ शत्रुघन कुमार शत्रु
ग्राम रबदा में उच्च विद्यालय भवन निर्माण की मांग __ शत्रुघन कुमार शत्रु
नहीं बना तो होगा उग्र आन्दोलन
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष ने आज अम्बेडकर नगर (टोला लकड़मुड़ी) ग्राम रबदा स्थित आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि अगर रबदा पंचायत मुख्यालय के मध्य में स्थित सर्वाधिक जनसंख्या वाला ग्राम रबदा को छोड़कर प्रस्तावित उच्च विद्यालय भवन का निर्माण असंगत, सुदूरवर्ती व बिना सम्पर्क पथ वाले दूसरे स्थान पर किया गया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा।उन्होंने कहा ग्राम रबदा के मध्य से गुजरनेवाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क के किनारे लकड़मउड़ई टोला के नजदीक खाता 01 व पुराना प्लाॅट सं० 859,नया प्लाॅट सं० 1534,934 रकबा 0.52 डी० आम गैरमजरुवा जमीन उपलब्ध है, जहां पर शुद्ध वातावरण के साथ शांतचित्त शैक्षणिक माहौल हमेशा उपलब्ध रहेगा। विचारणीय तथ्य यह है कि रबदा ग्राम पंचायत में आनेवाले नेनुआ,ओदकण्डा,बसौना,खमडीहा, करचा,पतहरिया,बाना ग्राम के छात्र-छात्राएं आसानी से यहां पहुंच कर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं पंचायत में अभी तक उच्च विद्यालय नहीं होने के कारण सभी वर्गों की बालिकाओं का हाई स्कूली शिक्षा का स्तर संतोषजनक नहीं है अगर सही स्थान पर उच्च विद्यालय भवन का निर्माण नहीं होता है तो खासकर वंचित वर्ग की बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करना असंभव होगा इसलिए उपायुक्त महोदय पलामू, जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू के साथ ही सम्बन्धित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों से ग्राम रबदा में उपरोक्त स्थल पर उच्च विद्यालय भवन निर्माण की दिशा में सकारात्मक पहल की मांग की हैं। वही बैठक पंजि की कार्यवाही की छायाप्रति भी ग्रामीणों ने प्रेस को जारी किया है प्रेस वार्ता के अंत में उन्होंने कहा है कि पिछली बार कुछ लोगों ने अपनी ठेकेदारी व लाभ के लिए रबदा पंचायत मुख्यालय में बननेवाले स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन को यहां नहीं बनवा कर करचा नदी के किनारे जहां पर पहुंच पथ नहीं है, वहां बनवाया है,जो सभी पंचायतवासियों के पहुंच से बाहर है सबको मालूम है कि कोविड काल में स्वास्थ्य उपकेंद्रों अस्पतालों की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
ईश बार अगर शिक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी
