गोली चालन की घटना में घायल व्यक्ति के भाई ने मिथिलेश ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ दिया आवेदन

गोली चालन की घटना में घायल व्यक्ति के भाई ने मिथिलेश ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ दिया आवेदन
गढ़वा। पिछले दिनों में चिनियां के तहले में आरटीआई सह भाजपा कार्यकर्ता योगेन्द्र प्रसाद पर गोली चालन की घटना में हुई जानलेवा हमला के मामलें में उनके भाई सिगसिगा गांव निवासी सुनील साव ने एसपी और चिनियां थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने जिक्र किया है कि मेरे भाई योगेन्द्र प्रसाद को मोटर साईकिल से जाने के क्रम में सफेद रंग के अपाची मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति द्वारा गोली मार दिया, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह आपराधिक घटना सात मार्च को समय करीब तीन से चार बजे दिन में तहले घाटी के चढ़ान वाले रास्ते में हुई है। मेरे भाई आगे-आगे जा रहे थें मैं मैं भी कुछ दूर उनके पीछे मोटर साईकिल से जा रहा था कुछ अन्य लोग भी अपने मोटरसाईकिल से आगे-पीछे चल रहे थे कि रास्ते में यह घटना घटी है। घटना स्थल से पहले मैंने देखा की सफेद आपाची वाले दोनों व्यक्ति गमछा से अपने चेहरे को ढकते हुए मुँह बाँध रहे है। उन्होंने कहा है कि इस अपराधिक घटना में शामिल उपरोक्त सफेद आपाची वाले दोनों व्यक्ति को मैं नाम से नहीं परन्तु चेहरा से पहचानता हूँ । पुनः देखने पर पहचान लूँगा। मैंने इन दोनों लोगों को मिथिलेश कुमार ठाकुर, पिता स्व० कौशल कुमार ठाकुर, निवास स्थान कल्याणपुर गढ़वा के साथ एवं नेता नीतेश सिंह, नीतेश सिंह का साला, नीतू सिंह बरवाडिह के साथ कई बार देखा हूँ। मेरे भाई योगेन्द्र प्रसाद की पत्नी पूर्व में सम्पन्न बीडीसी के चुनाव में जनता का वोट प्राप्त कर चुनाव जीती है, मैं, मेरे भाई योगेन्द्र एवं मेरे परिवार के अन्य सदस्य भाजपा के समर्थक है। झामुमो के मिथिलेश कुमार ठाकुर, नीतेश कुमार सिंह, इनके साला नीतू सिंह, धनंजय यादव, मुख्तार अंसारी, मनदीप यादव जो अभी जेल में है, आदित्य यादव एवं इनके संगठन के अन्य लोगो से मेरे भाई का वाद-विवाद कई योजनाओं को लेकर चल रहा था। मेरे भाई इनलोगों के भ्रष्टाचार कृत्य एवं दबंगई का विरोध करते रहते थे, जिसकी रंजिश में ये सभी लोग एक षडयंत्र की रचना कर, आपस में मिलीभगत कर मेरे भाई को जान से मारने के लिए गोली चलवाए है। ये सभी संगठित होकर इस क्षेत्र में अपना वर्चस्व एवं आम लोगों में भय का माहौल बनाकर रखते है ताकि इनके गलत एवं अवैध कार्य का डर से कोई भी व्यक्ति विरोध न कर सके। उन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि मेरे भाई योगेंद्र को गोली लगने के उपरांत सबसे पहले मैं अन्य ग्रामीणों के मदद से जख्मी भाई को गढ़वा सदर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। अस्पताल में जख्मी योगेंद्र होशो हवाश में थे एवं विभिन मीडिया के लोगो, चिकित्सकों एवं अस्पताल में पहुंचे पुलिस कर्मियों को घटित घटना के सम्बन्ध में पूछे जाने पर घटना का विवरण जैसा कि इस आवेदन में उल्लेखित है अपने स्वयं से मौखिक रूप से बोलकर दिए है / थे। कुछ ही देर में मेरे जख्मी भाई कि स्थिति काफी बिगड़ गयी उसके बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रांची जाने कि सलाह दिए। मैं एवं अन्य लोग रात भर एम्बुलेंस में चलने के बाद रांची के पल्स अस्पताल पहुंचे जहाँ डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन कर गोली निकली गयी है। मरीज अभी भी पूरी तरह बेहोशी कि हालत में ही है। उपर्युक्त चिकित्सीय आपातकालीन स्थिति में रहने के कारण इस घटना के प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु इस आवेदन को देने में विलंब हो गया। मैंने उपर्युक्त घटित आपराधिक घटना को देखा हूँ एवं इससे सम्बंधित सभी सुसंगत तथ्य मेरी जानकारी में है। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ एवं मेरा यह दावा है कि वैमनस्यता के कारण मिथिलेश कुमार ठाकुर, जिनका पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है, नीतेश सिंह, उनका साला, नीतू सिंह धनंजय यादव, पिता – अम्बिका यादव, निवासी- ग्राम- सिग – सिगा कला, थाना- चिनिया, मुख्तार अंसारी, मनदीप यादव, पिता- स्व० रामाधार यादव, निवासी- ग्राम- सिग सिगा खुर्द, थाना- चिनिया जो अभी आपराधिक केस में गढ़वा जेल में बंद है एवं नितेश सिंह के साथ सहयोगिक रूप में कार्य करते है, आदित्य यादव, पिता- गिरिवर यादव, ग्राम- सिग सिगा खुर्द, थाना- चिनिया एवं अज्ञात अपराधियों, जिसे मैं देखकर पहचान सकता हूँ; के द्वारा सुनियोजित आपराधिक साजिश रच कर अपने आदमियों को निर्देश देकर मेरे भाई को जान से मार देने की नियत से गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। उन्होंने थाना प्रभारी और एसपी से मामलें में अविलंब केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।