GLA कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर NSUI का आक्रोश, आंदोलन की चेतावनीपलामू।
NSUI के GLA कॉलेज अध्यक्ष रिशु राज दुबे ने कॉलेज में व्याप्त गंभीर शैक्षिक एवं प्रशासनिक अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (NPU) के कुलपति डॉ. दिनेश सिंह द्वारा नियुक्त GLA कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राकेश सिंह न तो समय पर कॉलेज आते हैं और न ही समय पर जाते हैं। कई बार वे चार–पांच दिनों तक कॉलेज से नदारद रहते हैं, जिससे छात्र–छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दुबे ने आरोप लगाया कि कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। न तो विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था है, न ही साफ-सुथरे वॉशरूम उपलब्ध हैं और न ही छात्राओं के लिए गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था की गई है। इससे विशेष रूप से छात्राओं को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि कई विषयों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिससे विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। कुछ विषय ऐसे हैं जिनमें एक भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है, और जहां शिक्षक हैं भी, उन्हें विश्वविद्यालय में अन्य पदों पर बैठा दिया गया है। परिणामस्वरूप विद्यार्थी पढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन पढ़ाने वाला कोई नहीं है।
NSUI कॉलेज अध्यक्ष रिशु राज दुबे ने कॉलेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि इन सभी समस्याओं का अविलंब समाधान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो NSUI आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज प्रशासन की होगी।

