गिरिडीह पुलिस और चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने दुकानदारों को सुरक्षा कैमरा लगाने का किया आग्रह
आज नगर थाना गिरिडीह के पुलिस इंस्पेक्टर श्री ज्ञान रंजन जी के नेतृत्व में पुलिस बल और गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष और सचिव ने बड़ा चौक गांधी चौक पदम चौक टॉवर चौक आदि के कई दुकानदारों के प्रतिष्ठानों का भ्रमण किया गया तथा उनसे अनुरोध किया गया कि वह अपने प्रतिष्ठान के बाहर लगे कैमरे अच्छी क्वालिटी के लगाए तथा सड़क के दोनों तरफ का व्यू उसमें पूरी तरह आए, इसकी व्यवस्था करें ताकि शहर में अपराध उन्मूलन में तथा नागरिकों की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन को सहयोग मिले।
इस अभियान में सभी दुकानदारों का बहुत अच्छा सहयोग सामने आया और सभी ने भरोसा दिया कि वह जल्द से जल्द इसका अनुपालन करेंगे।
सोमवार को पुनः गिरिडीह शहरी क्षेत्र के अन्य चौक चौराहों का भ्रमण कर वहां के दुकानदारों से भी अनुरोध किया जाएगा।

