गिरिडीह महाविद्यालय में मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस

आज दिनांक 8 अगस्त को गिरिडीह महाविद्यालय के बी एड विभाग के सभागार में विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बी एड विभाग के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके अलावा कल्चरल क्लब, गिरिडीह महा विद्यालय के सदस्यों एंड्रयू, विवेक और निरंजन ने सामूहिक गीत की प्रस्तुति दी. डा. बलभद्र ने आदिवासी होने के महत्त्व को विस्तार से रेखांकित करते हुए आदिवासी साहित्यकारों की रचनाओं पर चर्चा की. डा. एम एन सिंह ने आदिवासी दिवस के इतिहास और समकालीन संदर्भ में चर्चा की. महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनुज कुमार ने इस अवसर पर झारखंड से संबंधित एक गाना भी गाया और कार्यक्रम में सभी की भागीदारी की सराहना की. इसके अलावा आर के महिला कॉलेज, गिरिडीह में हिंदी की सहायक प्राध्यापिका दीपिका कुमारी भी उपस्थित रहीं. मंच का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक नयन कुमार सोरेन ने किया.
अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया.