“गिरिडीह में पहली बार: पूनम बरनवाल के नेतृत्व में डांडिया, भारत माता पूजन और 251 महिलाओं का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ”
गिरिडीह में पहली बार अविस्मरणीय एवं अद्भुत कार्यक्रम – पूनम बरनवाल के नेतृत्व में डांडिया, भारत माता पूजन एवं 251 महिलाओं का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
गिरिडीह:+- गिरिडीह स्थित विवाह भवन में आज का दिन इतिहास बन गया, जब पूर्व वार्ड पार्षद सह समाजसेवी एवं प्रांत टोली सदस्य, कुटुंब प्रबोधन, आरएसएस – श्रीमती पूनम बरनवाल के नेतृत्व में पहली बार इतना अविस्मरणीय और अद्भुत आयोजन संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में भारत माता पूजन, डांडिया नृत्य और 251 महिलाओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ जैसे अनूठे आयोजन हुए, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय और सांस्कृतिक ऊर्जा से भर दिया।
श्रीमती पूनम बरनवाल ने न केवल इस आयोजन की रूपरेखा तैयार की, बल्कि महिलाओं को बड़ी संख्या में जोड़कर समाज में एकता, शक्ति और सांस्कृतिक गौरव का संदेश भी दिया। उपस्थित लोगों ने इसे गिरिडीह में अब तक का अद्वितीय और ऐतिहासिक आयोजन करार दिया।
विशेष अवसर पर सक्षम श्री एवं हितिका केडिया का जन्मदिन भी भारतीय परंपरा और वैदिक रीति से मनाया गया, जो पूनम बरनवाल जी की पहल का ही परिणाम रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. श्रवण कुमार (ओम वैष्णवी नर्सिंग होम) रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में सीआरपीएफ के पंकज कुमार, भाजपा नेत्री उषा कुमारी, डॉ. मनीषा जालान, जूली केडिया, तनुजा सहाय और निर्मला कौर शामिल थीं। सभी अतिथियों ने पूनम बरनवाल जी के इस प्रयास की खुले शब्दों में प्रशंसा की।
इस आयोजन में मिन्नी बरनवाल, संध्या बरनवाल, सबिता, सोनी बरनवाल एवं अल्का बरनवाल का सहयोग भी सराहनीय रहा, परंतु सबने माना कि इस ऐतिहासिक आयोजन का श्रेय मुख्यतः पूनम बरनवाल जी की दूरदृष्टि, नेतृत्व और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण को जाता है।

