गिरिडीह में नहाय खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व, श्रद्धालुओं ने खाया कद्दू-भात का प्रसाद
गिरिडीह में नहाय खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व, श्रद्धालुओं ने खाया कद्दू-भात का प्रसाद
गिरिडीह:- भगवान भास्कर के आराधना का चार दिवसीय महापर्व छठ गिरिडीह में नहाय खाय के साथ मंगलवार से शुरू हो गया है। लोक आस्था के महापर्व छठ के प्रथम दिन पूरे गिरिडीह जिले में वर्तियों ने स्नान एवं सूर्य उपासना के साथ नहाय-खाय की रस्म पूरी की। नहाय खाय के दौरान अरवा चावल का भात, चने और कद्दू की दाल, कद्दू की सब्जी का भोग लगाया व इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया।