गिरिडीह में खुला द जावेद हबीब सैलून, कई गणमान्य हुए शामिल

गिरिडीह में खुला द जावेद हबीब सैलून, कई गणमान्य हुए शामिल
गिरिडीह शहर के मकतपुर- बरगंडा रोड स्थित रामा काम्प्लेक्स के शॉप नंबर 2 में शुक्रवार को द जावेद हबीब सैलून का विधिवत उद्घाटन किया गया. सैलून उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हेयर मेस्ट्रो जावेद हबीब, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, राजकुमार राज, उद्योगपति शम्भू जैन, डॉ. शशिभूषण चौधरी, डॉ एस. के. डोकानिया, डॉ. विकास लाल, साहिल कुमार, आशीष कुमार, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, विनय सिंह, राजेश सिन्हा, एसडीपीओ विनोद रवानी, अधिवक्ता प्रकाश सहाय, डॉ. समीर राज चौधरी समेत शहर के कई खासोंआम मौजूद थे. इस अवसर अतिथियों के द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर सैलून का उद्घाटन किया गया. मौके पर उपस्थित अतिथियों ने सैलून के संचालक डॉ. राहुल कुमार एवं विनीत भूषण को अपनी शुभकामनाएं दी.
इस दौरान हेयर मेस्ट्रो जावेद हबीब ने बताया कि देश के कई राज्यों में उनका यह ब्रांडेड सैलून है. द जावेद हबीब इंस्टीट्यूशन में प्रशिक्षित ट्रेनर यहां अपनी सेवा देंगे. बताया कि यहां लोगों के बालों का परफेक्ट लुक देने के साथ ट्रीटमेंट भी किया जायेगा.
वहीं संचालक डॉ राहुल कुमार और विनीत भूषण ने कहा बेहतर हेयर कटिंग के लिए लोगों को धनबाद या अन्य दूसरे बड़े शहर का रुख करना पड़ता था. अबतक यहां कोई बड़े ब्रांड का सैलून नहीं था. इसके मद्देनज़र गिरिडीह में एक अच्छे ब्रांड को लाने का काम किया गया है. बताया कि सैलून में विभिन्न प्रकार के हेयर कटिंग, हेयर ट्रीटमेंट, ग्लोबल हाइलाइटर, ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, पेडीक्योर, मैनीक्योर के साथ सभी प्रकार के मेकअप की व्यवस्था है.