गिरिडीह में बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल का 32वां अधिवेशन संपन्न
गिरिडीह में बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल का 32वां अधिवेशन संपन्न
गिरिडीह में बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल का 32वां अधिवेशन संगम गार्डन होटल में आयोजित हुआ। इस अधिवेशन की अध्यक्षता हेमंत मिश्रा ने की जबकि उद्घाटन पूर्वांचल बीमा कर्मचारी संघ के सहायक सचिव अनिल कुमार ने किया। अधिवेशन में सहायक सचिव राजीव शंकर और पटना मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के कन्वेनर धर्म प्रकाश थे।
अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया तथा CCL DAV स्कूल की बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। कोलायांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और आविष्कार डायग्नोस्टिक की ओर से एलआईसी की 20 शाखाओं से आए 400 से अधिक डेलीगेट और ऑब्जर्वर का ब्लड शुगर और HBA1C की जांच की गई। वहीं BSSR यूनियन ने मेडिसिन कैंप लगाया।
महासचिव जे. सी. मित्तल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार लगातार सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के निजीकरण की ओर बढ़ रही है। उन्होंने बीमा कानून संशोधन, एलआईसी के विनिवेश, 100% एफडीआई और श्रम संहिताओं को जनता और कर्मचारियों के हितों के खिलाफ बताया। साथ ही उन्होंने एलआईसी में तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती की कमी को गंभीर समस्या करार देते हुए इस पर संघर्ष तेज करने की बात कही।
कोषाध्यक्ष विजय चौबे ने वर्ष 2024 का आय–व्यय विवरण प्रस्तुत किया। अधिवेशन को उपाध्यक्ष अरविंद कुमार व अजीत मिंज, संयुक्त सचिव रामायण गुप्ता, सुशील सिंह, शंकर कुमार, सांगठनिक सचिव अमित कुमार, राकेश शर्मा, सहायक सचिव अर्जुन तिवारी व राजेश शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। अधिवेशन के सफल आयोजन में गिरिडीह के अनेको कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

