गिरिडीह कॉलेज में राजन मेमोरियल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, देशभर के कलाकार होंगे शामिल
गिरिडीह कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय राजन मेमोरियल महोत्सव का हुआ शुभारंभ, देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार होंगे शामिल
गिरिडीह कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय बहुभाषीय नाटक नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हो गया।
द रंग आर्ट कल्चरल एकेडमी द्वारा आयोजित राजन मेमोरियल महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे टफकॉन के डायरेक्टर अभिषेक कुमार और विशिष्ट अतिथि डॉ अनुज कुमार, पंडित मोर मुकुट केडिया, पंडित मनोज केडिया, डॉ मधुश्री सान्याल, डॉ एमएन सिंह, प्रोफेसर विनीता कुमारी, विनय कुमार सिंह, रवि राज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान गिरिडीह के अंतरराष्ट्रीय कलाकार केडिया बंधुओं ने कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उदघाटन कार्यक्रम में चारचांद लगा दिया। वहीं बाहर से आई क्लासिकल डांसर शुरूति चंद्रा ने भी क्लासिकल डांस की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। आपको बता दे कि गिरिडीह कॉलेज में आयोजित द राजन मेमोरियल महोत्सव 1 जून से 3 जून तक आयोजित है जहाँ देश के विभिन्न राज्यों से आये कलाकार भाग लेंगे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रुति सिन्हा, पुरुषोत्तम कुमार, रामजी यादव समेत कई लोग लगे हुए थे

