गिरिडीह कॉलेज के पीजी विभाग में विदाई समारोह का आयोजन

*गिरिडीह कॉलेज पीजी अंग्रेजी विभाग में पर्यावरण अनुकूल विदाई समारोह का आयोजन*
गिरिडीह, 9 अगस्त 2024: गिरिडीह कॉलेज के पीजी अंग्रेजी विभाग में पीजी सेमेस्टर 2 के छात्रों द्वारा एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता को ध्यान में रखते हुए सजावट में गुब्बारे और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया। इस आयोजन में संजुक्ता सहाय, जीतेंद्र कुमार वर्मा, सोनाली वर्णवाल, अस्मिता मरांडी, अभिजीत पांडे, सौरभ शर्मा, आफताब, टेकलाल और विक्रम वर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का आयोजन विभाग के एचओडी, डॉ. एम.एन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।
समारोह की सबसे खास बात यह रही कि छात्रों ने वरिष्ठों और शिक्षकों को पौधे और बीज उपहार में दिए, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समारोह में सुमित रंजन को ‘मिस्टर फेयरवेल’ और डायना को ‘मिस फेयरवेल’ के खिताब से नवाजा गया। विदाई समारोह का उद्देश्य न केवल वरिष्ठ छात्रों को शुभकामनाएं देना था, बल्कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी परिचय देना था।
इस पहल के माध्यम से छात्रों ने सभी को यह संदेश दिया कि छोटे-छोटे प्रयासों से भी हम पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।