गिरिडीह को लूटने वाले को गिरिडीह के बॉर्डर के बाहर फेकने की जरूरत – राजेश सिन्हा
गिरिडीह को लूटने वाले को गिरिडीह के बॉर्डर के बाहर फेकने की जरूरत – राजेश सिन्हा
गिरिडीह उपायुक्त को माले नेता राजेश सिन्हा दिया लिखित आवेदन, जांच कर कार्यवाई के लिए किया गया अपील,नगरनिगम में बड़े आंदोलन की भी जल्द संभावना
गिरिडीह:- नगरनिगम में तीस चालीस करोड़ रुपए का,नगर की सफाई के आधुनिक मशीन खरीदकर छ महीने से बर्बाद होने के लिए पुराने नगरनिगम में बिना इस्तमाल का रखा गया है,आखिर खरीदा क्यों गया,बर्बाद क्यों किया गया,इसके पीछे दोषी कौन कौन है,इसको लेकर माले नेता राजेश सिन्हा उपायुक्त को दिया गया लिखित ज्ञापन कहा कि दोषियों पर कार्यवाही हो,साथ ही साथ एक और आवेदन दिया गया है जिसमें नगरनिगम के द्वारा जो पानी नल के द्वारा पिलाया जा रहा है उस पानी की जांच के लिए भी आवेदन दिया गया है,सुबह शाम पानी क्यों नहीं देता है नगरनिगम उसपर भी सवाल है।
नगरनिगम के द्वारा छ महीने पहले लगभग तीस चालीस- करोड़ का मशीन खरीदा गया,कई ऑटोमैटिक सफाई की की मशीन खरीदी गई,रोड पर झाड़ू की मशीन,रोड पर धूलकण हटाने की मशीन,पानी का टैंकर से लेकर ऑटो,ऑटोमैटिक मशीन आधुनिक मशीन आनन फानन में खरीदे गए,किंतु जब से खरीदे गए पुराना नगरनिगम में पड़ा हुआ है,गाड़ी के नीचे घास निकल गया है,जब से आया है खड़ा है,आज चलने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता,36 वार्ड में सफाई होती, बाकि कर्मी है ही जो लगातार शहरी क्षेत्रों में लगे रहते है ही ईमानदारी पूर्वक।
ज्ञात हो कि तत्कालीन अफसर और कई प्रतिनिधियों ने खरीदते समय अपनी सहमति लिखित दिया होगा उनका भी नाम शहरी क्षेत्र की जनता जाने,आज वही प्रतिनिधि फिर नगरनिगम चुनाव में प्रत्याशी बनेंगे उससे पहले कई तरह की बात हो रही है,जल्द पर्दाफाश की जरूरत है,जनता के टैक्स का पैसा,सरकार के द्वारा विकास का पैसा को लूटने वाले को चिन्हित कर जनता को बताना चाहिए आखिर कौन कानून के रखवाले सरकारी पैसा को लुट का अंजाम दे रहे है।
वही एक और आवेदन दिया गया जिसमें नगरनिगम के द्वारा सुबह शाम पानी नहीं दिया जाता है और झूठा बिल बना दिया जाता है,शहरी क्षेत्र में जो पानी पिलाया जा रहा है वह गंदा पानी भी होता है उसकी भी जांच करने को कहा गया है,शहरी क्षेत्र में वैसे चुनाव के समय पचास प्रतिनिधि सामने आते है अच्छी बाते है किंतु पांच साल लगते तो गिरिडीह का कल्याण होता।
सिन्हा ने कहा कि जांच नहीं होने से और कार्यवाई नहीं होने से नगरनिगम के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेंगे माले नेता राजेश सिन्हा और माले सभी नेता कार्यकर्ता के साथ आम जनता भी रहेंगे मौजूद।
ज्ञात हो इससे पहले भी हमने सोशल मीडिया के जरिए आगाह किया था किंतु कोई पहल नहीं की गई,जनता और अफसरों में भी जागरूकता की कमी है,अपने शहर में लुट को बर्दास्त नहीं किया जाएगा,नई मशीन चलने से सौ लोगों को रोजगार मिलता और शहर साफ रहता।
