गिरिडीह के सहायक अध्यापक ने नवनिर्वाचित विधायक सुदिव्या कुमार सोनू से की मुलाकात”

गिरिडीह :- गिरिडीह जिले के सहायक अध्यापक विधायक से मिलें, गिरिडीह के नवनिर्वाचित विधायक श्री सुदिव्या कुमार सोनू से उनके आवास मे गिरिडीह के सहायक अध्यापक से मिले एवं जीत की बधाई दिए।।
साथ ही आगे की भावी रणनीति पर भी चर्चा हुई।.
जिले के सभी प्रखंडों से आए सहायक शिक्षक माननीय विधायक सोनू का आवास पहुँचे, और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

इस मौके पर सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य कमेटी सदस्य सिद्दीक शेख,सुमन सिंह ,डिलचंद महतो,जमाल उद्दीन अंसारी जिला महासचिव,सलाकात अंसारी,जिला प्रवक्ता इमामुद्दीन अंसारी मुख्तार अंसारी गीता राज प्रमोद सिंह सुखदेव राय,महेश्वर मुर्मू, जितेंद्र मंडल,टुनटुन रामानी ,लाखन सिंह,अरविंद सिंन्हा,महबूब अंसारी ,आशीष,उज्जवल,नित्यानंद पांडे,मोहन पंडित,वीरू मंडल,विनोद यादव ,फिदा हुसैन आदि उपस्थित रहे।