गिरिडीह जिला कर्मचारी शिक्षक मजदूर समन्यव समिति की बैठक संपन्न
” 4 श्रम संहिता कर्मचारी मजदूर विरोधी — धर्म प्रकाश “
गिरिडीह कर्मचारी शिक्षक मजदूर समन्वय समिति की एक अहम बैठक एल आई सी गिरिडीह शाखा परिसर में आहूत की गई l इस बैठक में अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ , बी एस एस आर यूनियन , झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ , बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन , अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ, झारखंड कोल मजदूर यूनियन, झारोटेफ ,डी वाई एफ आई सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया l इस बैठक की अध्यक्षता झरोटेफ के जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा तथा संचालन बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने किया l बैठक में अतिथि के रूप में सीटू के राज्य सचिवालय सदस्य संजय पासवान उपस्थित थे l बैठक को महासंघ के महासचिव अशोक कुमार सिंह नयन , बी एस एस आर यूनियन के सचिव मृदुल कांति दास , बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन के पवन कुमार बरनवाल , बैंक कर्मचारी संघ के दीपक कुमार , बीमा कर्मचारी संघ के अनुराग मुर्मू , सीटू के संजय पासवान आदि ने संबोधित किया l वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज की जो परिस्थिति है उसमे सभी संगठनों को एकजुट होकर सरकार के कर्मचारी शिक्षक मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करना होगा l देश में मंहगाई, बेरोजगारी तथा आर्थिक असमानता बढ़ रही हैं l केंद्र सरकार 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 श्रम संहिता लागू किया हैं , जो कर्मचारी शिक्षक मजदूर विरोधी है l इस संहिता लागू होने से श्रम संगठन की स्थापना, हड़ताल करना मुश्किल हो जाएगा l इस संहिता में फिक्स टर्म एंप्लायमेंट का प्रवाधान हैं जो बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है l बैठक में निर्णय लिया गया कि जनवरी माह में मास मीटिंग किया जाएगा तथा जो संगठन आज की बैठक में भाग नहीं ले सके उन्हें भी अगली बैठक में शामिल किया जाएगा l
बैठक में सर्वसम्मति से एक तदर्थ समिति का गठन किया गया l बी एस एस आर यूनियन के मृदुल कांति दास को अध्यक्ष और बीमा कर्मचारी संघ के धर्म प्रकाश को जिला संयोजक तथा महासंघ के अमर किशोर प्रसाद सिन्हा और झारखंड कोल मजदूर यूनियन के हरगौरी साहू को उपाध्यक्ष , झारो टेफ के मुन्ना प्रसाद कुशवाहा , बैंक कर्मचारी संघ के दीपक कुमार और प्रेम कुमार को सहसंयोजक एवम बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन के पवन कुमार बरनवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया l
अंत में बीमा कर्मचारी संघ के राजेश कुमार उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया l
बैठक में इनके अलावे विजय कुमार , संजय शर्मा , उमानाथ झा , स्वेता , करन बनर्जी , आशीष सिन्हा , राम किसुन महतो , सुरेश प्रसाद सिन्हा , अभिजीत डान , जुबेर आलम, रोहित रवानी , विकाश कुमार गुप्ता, नागेश्वर साव, राजेश प्रसाद ,विजय मंडल ,संजय प्रसाद गुप्ता सहित कई कर्मचारियों ने भाग लिया l

