घर में जमा पानी कह रहा पलामू और डाल्टनगंज के विकास की कहानी

सांसद के घर में जमा पानी, कह रहा पलामू क्षेत्र के सांसद एवं डाल्टनगंज विधायक के दस साल के विकास की कहानी:- बिट्टू पाठक
पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने पलामू सांसद बीडी राम एवं डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया पर तंज कसते हुए कहा है कि सांसद के आवास में बारिश का पानी घुसना उनके और विधायक आलोक चौरसिया के दस साल के क्षेत्र के विकास की गाथा है। जो व्यक्ति दस साल से अधिक समय से सांसद और विधायक होने के बाद भी अपने घर व उसके बाहरी भाग से पानी का निकासी का इंतजाम नहीं करा सका, उसने दस साल में संसदीय डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास की क्या किया होगा, इसका सहज अंदाजा लगा सकते हैं। कहा कि सच्चाई यह है कि अपने दो कार्यकाल में सांसद और विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। मंडल डैम, राजहरा कोलियरी, ग्रेफाइट मांइस से लेकर जपला फैक्ट्री, बेकारी, बेरोजागारी, पलायन सब उनकी विफलता के परिचायक है। यह अलग बात है कि बीडी राम और आलोक चौरसिया नरेंद्र मोदी व राम मंदिर के नाम पर चुनाव जीतते आए है। बिट्टू पाठक आगे कहा कि माननीय विधायक आलोक चौरसिया को क्षेत्र की जनता जवाब देने के लिए तैयार है और डाल्टनगंज विधानसभा से कांग्रेस की शानदार जीत होना तय है जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने आगे कहा कि पलामू जिला में इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है प्रदेश में एक बार और फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है