गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल पहुंच कर लोगों की सुनी जन समस्या
गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल पहुंच कर लोगों की सुनी जन समस्या।
मेराल प्रखंड मुख्यालय के नेनुआ मोड़ स्थित विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन के घर पहुंच कर पुत्र शोक में डूबे दो डॉक्टर लाल मोहन को सांत्वना देते हुए विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने आम लोगों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों के द्वारा विधायक को लिखित शिकायत मिला था कि मेराल नेनुआ मोड़ के पास अंसारी के खेत में बिजली के तार 5 फीट के ऊंचाई पर अवस्थित है ।जिसे लेकर वर्षों से बीच-बीच में पोल लगाकर तार ऊंचा करने की मांग कर रहे हैं। तार निचे रहने के कारण आदमी सहित जानवरों का जान माल का दुर्घटना का हमेशा कारण बना हुआ रहता है। इ मामले में माननीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी स्थल पर पहुंचकर स्थल का जायजा लिया।इसके बाद विधायक ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को फोन पर ही तत्काल पोल एवं तार लगाकर ठीक करने का आदेश दिया । इसके पश्चात विधायक ने बारी-बारी से सभी लोगों की बातों को गौर से सुनते हुए हर संभव मदद करने एवं समस्या का निदान करने का भरोसा दिया।इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय कुमार कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष उतरी रूपू महतो, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, गढ़वा विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ,विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर लालमोहन युवा मोर्चा अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता, रोहित कुमार ,विजय प्रसाद गुप्ता, धनंजय चौधरी ,वीरेंद्र चौधरी ,सोवरण महतो, राजेंद्र गुप्ता, देवव्रत कुमार ,कृष्णा कुशवाहा, सुनील कुमार, लक्ष्मी पांडेय, रविंद्र प्रसाद ,मथुरा बैठा, रामकुमार महतो,मथुरा बैठा, रामचंद्र साह ,कंचन पांडेय ,उदय चंद्रवंशी ,खुर्शीद अंसारी ,वीरेंद्र चंद्रवंशी, सुरेश कुमार,मनोज प्रसाद ,रघुवीर शाह सहित कई लोग उपस्थित थे।

