“गढ़वा में टंडवा पीपा पुल का मरम्मतीकरण, जनता की आवाज पर नगर परिषद ने किया कार्य”
गढ़वा:–नगर परिषद गढ़वा के द्वारा पूर्व में निर्मित पीपा पुल, जो पहले सिंगल पाइप पुल था, जनता की मांग पर कुछ महीने पहले सीमेंटेड पाइप द्वारा डबल पाइप पुल में परिवर्तित किया गया था, ताकि टेंपो, ट्रैक्टर, रिक्शा और छोटी गाड़ियां आसानी से आवागमन कर सकें।
हाल ही में लगातार हुई भारी बारिश के कारण पुल पर से मिट्टी व मोरम बह जाने से आवागमन में असुविधा हो रही थी। टंडवा की जनता की मांग पर मैने नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर इस पुल का मरम्मतीकरण का कार्य कराने का काम किया।
अब टंडवा की जनता को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
नगर परिषद गढ़वा की इस संवेदनशील और जनहितकारी पहल के लिए समस्त नगरवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद एवं साधुवाद। 🙏
बहुत जल्द गढ़वा में दानरो नदी पर पीपा पुल का परमानेंट निर्माण कार्य होगी।

