गढ़वा में ग्रामीणों की सहमति से 90 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत सड़क निर्माण की शुरुआत

गढ़वा:–नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार एवं सचिव रवि चौधरी के आदेश पर 90 दिवसीय जागरूकता सह आउट रिच कार्यक्रम के तहत गढ़वा प्रखंड के सीधे कला ग्राम के ग्रामीणों के अनुरोध पर पंचायत भवन से सीदे कला बस्ती तक बनाना स्वीकृत हुआ था लेकिन ग्रामीणों का रैयती भूमि होने से आपसी विवाद था वहां सर्वे का कोई सड़क नहीं होने से आजादी के बाद आज तक उसे गांव में आज तक कोई सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ था पीएलवी मुरली श्याम तिवारी करूआ के पूर्व मुखिया समाजसेवी सिद्धेश्वर उपाध्याय एवं पीएलवी श्रवण कुमार गांव में सभी ग्रामीण के साथ बैठक कर रास्ते का निरीक्षण कर सभी ग्रामीण एवं रैयत सड़क बनाने के लिए आपसी सहमति व्यक्त की।
मौके पर ग्रामीणों ने बताया की हम लोग अब आपस में मिलजुलकर सड़क का निर्माण कर लेंगे आपस में कोई बात विवाद नहीं होगी मौके पर सिंहासन दीक्षित, प्रमोद दीक्षित, वशिष्ठ दीक्षित सच्चिदानंद दीक्षित सुरेंद्र दीक्षित अनिल दिक्षित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।