“गढ़वा में अवैध चिमनी ईंट भट्ठा, बाल मजदूरी के शिकार बच्चे”
मेराल थाना क्षेत्र के गढ़वा चिनिया मुख्य मार्ग पर तीसरटेटूका एवं गेरुआ सोती के सिवाना मुख्य सड़क के सटे बगल में अवैध रूप से चिमनी ईंटा भट्ठा चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह चिमनी ईंट भट्ठा कींग नाम से दुलदुलवा गांव के आशिक हुसैन एवं आजाद अंसारी के द्वारा चलाया जा रहा है। इस ईंट भट्ठा पर जिन नाबालिग बच्चों के हाथों में पढ़ने के लिए कलम कॉपी किताब होना चाहिए उन बच्चों से बाल मजदूरी कराया जा रहा हैं।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव ने बताया कि सरकार के पास बिना रॉयल्टी जमा किए खनन करना और अवैध चिमनी ईंट भट्ठा संचालन करना गैरकानूनी है।ऐसे भट्ठा संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
इधर इस संबंध में बीना रॉयल्टी जमा किए अवैध रूप से चिमनी ईंटा भट्ठा मुख्य सड़क के बगल सटे चलाये जाने से संबंधित पुछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार पांडेय ने बताया कि नियम विरुद्ध अवैध रूप से चिमनी ईंटा भट्ठा को सिल करते हुए कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाल श्रमिक से कार्य कराना कानूनी अपराध है।
