गढ़वा : केतार प्रखंड के मेरौनी गांव निवासी जयराम चंद्रवंशी को कांग्रेस पार्टी ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष मनोनीत किया है
उनके मनोनयन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया। पार्टी नेतृत्व ने उनके लंबे संगठनात्मक अनुभव, निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष जयराम चंद्रवंशी लंबे समय से पार्टी संगठन से जुड़े रहे हैं और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। उनके मनोनयन को संगठन को नई दिशा और मजबूती देने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन और अधिक सशक्त होगा। वहीं जयराम चंद्रवंशी ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे तथा संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने का प्रयास करेंगे।

