गढ़वा जिले के खपरों में गुरुवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की पहचान चिनिया थाना क्षेत्र के तहले गांव निवासी राहुल कुमार और राजू कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने मामा के घर खपरों जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं शह चीनी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव मौके पर पहुंचे और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। फिलहाल दोनों युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

