गढ़वा: धुरकी पुलिस ने हत्या की अभियुक्ता शिवकुमारी के घर चिपकाया इश्तेहार
गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्ता के
खिलाफ कानूनी प्रक्रिया तेज करते हुए उसके घर इश्तेहार चिपकाया गया यह कार्रवाई धुरकी थाना कांड संख्या 142/2021, दिनांक 17 दिसंबर 2021 से संबंधित है, जो भारतीय दंड विधान की धारा 302/34 के तहत दर्ज किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कांड की प्राथमिक अभियुक्ता शिवकुमारी देवी, उम्र लगभग 50 वर्ष, पति विक्रम शाह, निवासी ग्राम बरसोती, थाना धुरकी, जिला गढ़वा आरोप है कि शिवकुमारी देवी इस गंभीर आपराधिक मामले में लंबे समय से फरार चल रही है और पुलिस द्वारा बार-बार नोटिस व संभावित गिरफ्तारी के प्रयासों के बावजूद वह न्यायालय अथवा पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुई।
इसी क्रम में न्यायालय के निर्देश पर धुरकी पुलिस ने अभियुक्ता के आवास पर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस टीम गांव बरसोती पहुंची और विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए अभियुक्ता के घर के बाहर सार्वजनिक रूप से इश्तेहार चिपकाया गया, ताकि उसे न्यायालय में उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया जा सके। इश्तेहार के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर अभियुक्ता आत्मसमर्पण नहीं करती है, तो उसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती जैसी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने कहा कि हत्या जैसे जघन्य अपराध में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून से भागने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और उन्हें हर हाल में न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि अभियुक्ता के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत धुरकी थाना को सूचित करें।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर चर्चा तेज है और लोगों में यह संदेश गया है कि अपराधियों के खिलाफ कानून अपना काम पूरी सख्ती से कर रहा है।

