गांवा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन जारी

0

गांवा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है। इस संबंध में सचिन यादव ने सोमवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर उपायुक्त के नाम आवेदन दिया है। उपायुक्त से इन्होंने आवेदन के माध्यम से जांच पड़ताल कर अवैध रूप से संचालित पत्थर खदानों को बंद करने की मांग की है। इसकी प्रतिलिपि खनन पदाधिकारी को भी दी गई है। बताया गया की सरकारी भवन, विद्यालय, आंगनबाड़ी के महज 50 मीटर की दूरी पर अवैध रूप से माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव और उसके सहयोगियों के द्वारा अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लीज समाप्त होने के बाद भी पत्थर खनन अवैध रुप से जारी है। इसका खुलासा तब हुआ जब स्थानीय ग्रामीणों के घर में हैवी ब्लास्टिंग के कारण घरों पर दरार पड़ने लगा। स्थानीय लोगों ने जब खनन विभाग से संबंध में संपर्क कर जानकारी ली तो पता चला कि उक्त खनन क्षेत्र में किसी भी तरह का पत्थर खदान संचालित करने का विभाग को कोई जानकारी नहीं है। पूर्व में यहां निज धारकों के द्वारा पत्थर उत्खनन किया जा रहा था। जिसका लीज अब समाप्त हो चुका है, बावजूद इसके पत्थर उत्खनन अवैध रूप से जारी है।
सचिन यादव ने बताया पांच काला पत्थर अवैध रूप से संचालित है। लीज जमीन पर काम नहीं किया जा रहा है 500 हाईवे का प्रत्येक दिन अवैध प्रोडक्शन हो रहा है। पूछे जाने पर हर जगह सेटिंग की बात करती है। इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि माले के पूर्व विधायक राजकुमार राज के मिली भगत से यह सब कुछ हो रहा है। गावां प्रखंड के जमडार पंचायत अंतर्गत तारापुर, हेठली, आमझर, डेढ़, कन्हाई गांव के महज 50 मीटर की दूरी पर जहां पर सरकारी कार्यालय, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि संचालित है और यहां पर लगभग 3000 लोगों की आबादी है जो इससे प्रभावित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *