गांव के विकास कार्यों में गांव की सरकार का बड़ा योगदान होता है,

गुमला: गांव के विकास कार्यों में गांव की सरकार का बड़ा योगदान होता है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पंचायत के प्रतिनिधियों ने बैठक कर विकास कार्यों में तेजी लाने का संकल्प लिया। गुमला प्रखंड के 25 पंचायतों के मुखिया शुक्रवार को एक मंच पर जुटे और गांव में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की।
प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में 15 वे वित अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप निर्माण , नल जल योजना, प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा योजना, मनरेगा अबूआ आवास आदि पर चर्चा की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने उनके वेतन, पेंशन आदि पर चर्चा कर सरकार से उसमें वृद्धि करने की अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया।
इस बैठक में मुखिया नरेश उरांव, विनोद उरांव, प्रमिला उरांव, जेनेविया लकड़ा, सुमन मुंडा, गौरी किंडो, जितनी देवी , वीणा देवी, वीणा कुमारी सहित अन्य मुखिया शामिल थे।।