गणतंत्र दिवस पर गिरिडीह इनर व्हील क्लब द्वारा झंडा फहराकर बुजुर्ग को नई बैसाखी प्रदान

इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन गार्डन “वाटिका” झंडा फहराकर एवं राष्ट्रगीत के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक बुजुर्ग जो की चलने में असमर्थ थे एक टूटी-फूटी लकड़ी की बैसाखी के सहारे चलते थे उन्हें क्लब के मेंबर्स द्वारा एक नई बैसाखी भी दिया गया, ताकि उन्हें चलने फिरने में अपने काम क्रिया को करने में परेशानी ना हो। इस मौके पर क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय,सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला ट्रेजर स्मृति आनंद,इमीडिएट पास प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया एवं मेंबर adv सुनीता शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।