गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभु राम की झांकी, मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ली परेड की सलामी

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले का मुख्य आयोजन खंडवा नगर के गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में किया गया। यहां जनजाति कार्य विभाग मंत्री व हरसूद क्षेत्र के विधायक डॉ. कुंवर विजय शाह ने 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यहां स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों सहित जिला प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान जनजाति कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह मुख्य अतिथि थे, तो वहीं उनके साथ खंडवा विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव सहित जिले के कलेक्टर और एसपी मंच पर मौजूद रहे। इसके बाद ग्राउंड पर मौजूद परेड ने हर्ष फायर किए और मंत्री शाह ने परेड की सलामी ली।