-गंगा पूजा आयोजन समिति के सिलापट्ट का हुआ अनावरण

-गंगा पूजा आयोजन समिति के सिलापट्ट का हुआ अनावरण
पिछले वर्ष से ज्यादा बढ़ चढ़कर होगी गंगा आरती: मंगल सिंह
रविवार को स्थानीय गिरवर स्कूल के सामने कोयल रिवर फ्रंट पर गंगा पूजा आयोजन समिति के सिलापट्ट का अनावरण कर दिया गया. अनावरण पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह ने किया,और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे धार्मिक कार्यो के लिए आयोजन समिति की बहुत आवश्यकता होती है और हम सभी मिलकर देव दिपावली के शुभ अवसर पर माँ गंगा की आरती पिछले वर्ष से भी अधिक उत्साह से मनाएंगे. गंगा पूजा आयोजन समिति के कर्ता धर्ता राष्ट्रवादी अविनाश कुमार राजा ने बताया कि वर्ष 2022 में कोयल नदी के तट पर ऐतिहासिक देव दीपावली का आयोजन कराया गया था इसी आशय के साथ की इसे हम अपनी प्रथा के रूप में आगे लेकर जाएं गंगा पूजा आयोजन समिति को निबंधित करा लिया गया है. बहुत ही जल्द एक सार्वजानिक बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें मेदिनीनगर की पूरी जनता को आमंत्रित किया जाएगा. और सभी के सहयोग से इसे हर वर्ष ऐतिहासिक रूप देने की दिशा में कार्य किया जाएगा. उक्त अवसर पर नवल तुलस्यान अजीत कुमार पाठक , पूर्व वार्ड पार्षद चंचला देवी, पूर्व वार्ड पार्षद मनोज कुमार सिंह उर्फ बिल्लू सिंह पूर्व वार्ड परिषद नवीन कुमार गुप्ता उर्फ लाल बाबू , उदय कुमार झा डॉ आदित्य अग्रवाल चंदा झा हिमांशु त्रिवेदी संध्या शेखर सुधा गुप्ता रोहित चौधरी विनय शर्मा बुधन बाबा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.