गाजा पट्टी में 6 शव मिलने से इजरायल में हड़कंप, नेतन्याहू के खिलाफ 5 लाख लोग सड़कों पर उतरे

इजरायल और हमास में तनातनी बढ़ती जा रही है. गाजा पट्टी में 6 बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायल के लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. इसके विरोध में इजरायल में हजारों लोगों ने रैली निकाली, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया. तेल अवीव में रविवार शाम लाखों लोग प्रदर्शन के लिए जुटे थे. लोगों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर हमास में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया. इजरायली सेना ने कहा कि दक्षिणी गाजा के राफा में शनिवार को उन्हें छह शव मिले. इनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल था. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, विरोध प्रदर्शन में 3 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. लोगों ने छह शवों के प्रतीक के तौर पर 6 ताबूत रखे थे. हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर के बाहर भी हंगामा किया. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में पांच लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का दावा किया गया है.