गृह क्लेश खत्म करने के नाम पर टीचर को लगाया चूना

टोना-टोटका करने वाले कालू खां ने घरेलू क्लेश का कारण प्रॉपर्टी को बताया और बेचने की सलाह दे डाली. इस पर चेतनराम ने आसोप रोड स्थित 4905.92 वर्ग फीट प्रॉपर्टी कालू खां के नाम लिख दी. ऐसा करने के बाद भी क्लेश खत्म नहीं हुआ तो वह दोबारा कालू खां के पास जाकर प्रॉपर्टी वापस लेने पहुंचा. लेकिन तब तक कालू दूसरों को प्रॉपर्टी बेच चुका था.