फसल प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
फसल प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
पलामू जिले के नीलाम्बर पिताम्बर पुर प्रखंड के ग्राम सोतम डबरा में त्रिमूर्ति सीड्स प्लांट साइंसेज हैदराबाद के द्वारा फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
जिसमें पूरे पलामू जिले से बीज विक्रेता एवं किसान शामिल हुए इसमें 150 से अधिक धान की किस्म का प्रदर्शन किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले धान की किस्म को कंपनी के द्वारा ग्राहकों के समक्ष बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाता है,ताकि किसान इससे अधिक पैदावार कर सके।
वहीं सभी लोगों ने हाइब्रिड धान की सारी प्रजातियां को देख कर अपना अपना सुझाव दिए।
मौके पर जोनल मैनेजर विजय कुमार सिंह, असिस्टेंट जेनरल मैनेजर अमित शुक्ला,आरएसएम गोपाल, पीडीएम, संजय रॉय, साहित सैकडो ग्रामीण मौजुद रहे।
