फर्जी बैठक कर 108 योजनाओं की स्वीकृति और लाखों रुपए का निकासी का लगा आरोप

फर्जी बैठक कर 108 योजनाओं की स्वीकृति और लाखों रुपए का निकासी का लगा आरोप
।गढ़वा।डंडई प्रखंड के तसरार पंचायत में पंचायत सचिव व मुखिया के द्वारा फर्जी कार्यकारिणी की बैठक कर 108 योजना स्वीकृत करने व कई योजनाओं में बिना कार्य किये ही लाखों रुपए का निकासी करने का आरोप लगाया गया है। वहीं फर्जी बैठक में स्वीकृत हुए योजनाओं को लेकर पंचायत के कई वार्ड सदस्यों ने विरोध जताया है। फर्जी स्वीकृत कई योजना में लाखों रुपए की निकासी की भी चर्चा है। जबकि योजना का आधारशिला भी नहीं रखा गया है और ना ही कोई योजना बोर्ड योजना स्थल पर लगाया गया है। ग्रामीणों सहित कई वार्ड सदस्यों ने उक्त बैठक की
रजिस्टर की जांच कराने की मांग किया है। मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण करार हुसैन, पीतांबर राम, शिवाल सिंह, रमेश यादव, नसरुद्दीन अंसारी अजमल अंसारी, मुजाहिद अंसारी, शकिर अंसारी, मनोज सिंह, पृथ्वी सिंह, अजय ठाकुर, सबरेज अंसारी, अमरुद्दीन अंसारी सहित अन्य ने बताया कि ग्राम पंचायत के मुखिया मुनिता देवी व पंचायत सचिव ज्ञानेंद्र कुमार के द्वारा मनमानी तरीके से दिनांक 10 अप्रैल 2023 को एक फर्जी बैठक का पंजी तैयार किया गया है। जो कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक की है। और इसी के माध्यम से 108 योजनाओं को स्वीकृत कर दी गई है। ग्राम महुदंड गाँव के श्मशान घाट योजना के रुपए है। की कराई कड़ी से मामले
नाम पर ₹60000 और तसरार में श्मशान घाट के लिए ₹60000 सहित अन्य योजनाओं में लाखों की निकासी भी कर ली गई हमलोग जिले के वरीय पदाधिकारी से मांग करते हैं कि 10 अप्रैल 2023 को हुई कार्यकारिणी बैठक की रजिस्टर की जांच जाए और और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाए। में मुखिया मुनिता देवी ने
कहा कि 10 अप्रैल 2023 को बैठक आयोजित की गई थी। और वार्ड सदस्य लोग भी शामिल थे। कुछ वार्ड सदस्य नहीं आए होंगे। 108 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है और कुछ योजनाओं में भुगतान भी हुआ है। कंप्यूटर ऑपरेटर के गलती से पूर्व के बैठक का पेज 10 अप्रैल को हुई बैठक के पेज पर रखकर डाटा अपलोड किया गया है। इसमें ऑपरेटर की गलती है।