फूठपाथी दुकानदार भाइयों के पेट पर लात मारने का काम ना करें निगम प्रशासन–रूचिर तिवारी

फूठपाथी दुकानदार भाइयों के पेट पर लात मारने का काम ना करें निगम प्रशासन–रूचिर तिवारी
आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने बाजार में फुटपाथ व्यवसाईयों एवं दुकानदार भाई से मुलाकात किया बड़ा पोस्ट ऑफिस के सामने करीब सैकड़ो की संख्या में दुकानदार भाई मोटरसाइकिल एवं अन्य दो पहिया वाहन बनाकर हवा भरकर अपना रोजगार चलते हैं जिससे हजारों लोगों का पेट पालन होता है लेकिन नगर निगम के द्वारा उनको वहां से हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया गया है जो जसरासर गलत एवं फुटपाथ दुकानदार भाइयों के साथ अन्याय है। मोटरसाइकिल बनाने वाले इन सभी मिस्त्री जनों का आज 50 वर्ष से यही काम से इनका रोजी-रोटी चलता है इनके चलते किसी भी प्रकार का निगम में जाम की स्थिति बनी हुई नहीं रहती है नगर वासियों को इनसे कोई परेशानी नहीं है पहले भी नगर निगम के द्वारा कई दुकानदारों को निगम के द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया गया है प्रधानमंत्री योजना के तहत इन सभी को ऋण भी दिया गया है और उसके बावजूद भी आज निगम प्रशासन इनको उजाड़ने का प्रयास कर रही है जो सरासर गलत है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर निगम से मांग करती है कि पहले पुनर्वास फिर विस्थापन उजड़ने से पहले बसाने का काम निगम प्रशासन करें अन्यथा 16 जनवरी को सैकड़ो दुकानदार भाइयों के साथ मिलकर नगर निगम आयुक्त का भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी घेराव करेगी एवं प्रदर्शन करेगी। मौके पर नसीम राइन ,सोनू अहमद, रामराज तिवारी, चांद खान साजन मिस्त्री अग्रसेन कुमार मोहम्मद सलीम प्रदीप गुप्ता आलम अंसारी छोटू मिस्त्री भीमसेन कुमार, बाबू शहजाद छोटू मिस्त्री महबूब राजू ठाकुर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे और सभी ने नगर निगम के द्वारा पेट पर लात मारने का किया जा रहा प्रयास को जन विरोधी बताया।