फिर सर उठाने लगा बंगाल में केएलओ,धमकी के बाद केन्द्रीय एजेंसियां हुई अलर्ट

0

पश्चिम बंगाल के विद्रोही समूह कामतापुर लिबरेशन आॅर्गनाइजेशन (केएलओ) एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। संगठन की ओर से धमकी के बाद केन्द्रीय एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पश्चिम बंगाल में नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के साथ भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

केएलओ संयोजक दाओसर लंघम कोच की ओर से रविवार रात जारी की गयी धमकी के बाद पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

धमकी की घटनाएं फिर आने लगी सामने

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि केएलओ की ओर से उत्तर बंगाल में स्थानीय व्यापारियों को भारी फिरौती की रकम की मांग करने वाले धमकी भरे पत्रों की घटनाएं फिर से आ रही हैं। कोच का आॅडियो बयान त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जारी किया गया है। धमकी भरा संदेश विशेष रूप से उत्तर बंगाल के व्यापारियों और व्यापारियों के संघों के लिए है, जो अलग कामतापुर राज्य के लिए आन्दोलन को वित्तीय सहायता देने से इनकार कर रहे हैं।

गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे

धमकी में कहा गया कि अगर वे इस सम्बन्ध में अपनी पहल से पीछे नहीं हटते हैं, तो उन्हें गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। पुलिस प्रशासन ने धमकी भरे बयान को गम्भीरता से लिया है। मामले की गम्भीरता हाल के घटनाक्रमों के बीच और भी बढ़ गयी है, जिसमें अलग कामतापुर राज्य की मांग करने वाली एक स्वतंत्र समिति, कामतापुर राज्य मांग समिति ने केन्द्र और प्रतिबंधित केएलओ के बीच तुरंत शांति वार्ता शुरू करने की मांग की है। समिति ने शांति वार्ता शुरू करने की आवश्यकता को उजागर करने के लिए एक व्यापक जन जागरुकता अभियान शुरू करने का भी निर्णय लिया है। समिति ने मांग की है कि हाल ही में आत्मसमर्पण करनेवाले केएलओ महासचिव कैलाश कोच को भी शांति वार्ता में शामिल किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *