FIR दर्ज होने के बाद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित रूप से मारपीट को लेकर गुरुवार को एक एफआईआर दर्ज की. केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर उनसे मारपीट करने का आरोप है. रात में दिल्ली पुलिस बिभव कुमार के घर पहुंची लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे. घर पर उनकी पत्नी मिलीं. स्वाति मालिवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मालीवाल देर रात में एम्स पहुंचीं. वहां उनका मेडिकल परीक्षण हो सकता है.