एसपी दीपक पांडे के द्वारा भव्य भंडारण का किया गया आयोजन

0

मंदिर परिसर में भंडारे का आनंद लेते श्रद्धालु लोग

एसपी दीपक पांडे के द्वारा भव्य भंडारण का किया गया आयोजन

केतार मां चतुर्भजी मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंदिर विकास समिति के पदाधिकारीयों ने बताया कि गढ़वा एसपी दीपक पांडे के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई. मंदिर विकास समिति के संरक्षक रामविचार साहू ने कहा कि मां चतुर्भजी मन्दिर में चैत्र माह से बैशाख पूर्णिमा तक लगने वाले दो माह का मेला सम्पन्न हो रहा है. बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर भव्य भंडारे में हजारो महिला- पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना के पश्चात महाप्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने बताया कि आज वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा और पीपल पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध को इसी पूर्णिमा के दिन ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसी दिन उन्हें मोक्ष की भी प्राप्ति हुई थी. इस मौके पर मंदिर विकास समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रमुख चन्द्रावती देवी विनोद प्रसाद, सुरेश कुमार, उप मुखिया संजय पाल, रामप्रवेश ठाकुर, पंकज कुमार ,संजय पाल, प्रमोद शुक्ला, छोटे शर्मा, प्रवेश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *