एशियन ओपन कराटे में मेडल जीतने वाले जिले के खिलाड़ियों को उपायुक्त गरिमा सिंह ने किया सम्मानित

एशियन ओपन कराटे में मेडल जीतने वाले जिले के खिलाड़ियों को उपायुक्त गरिमा सिंह ने किया सम्मानित
लातेहार: जिले के उपयुक्त गरिमा सिंह ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में संपन्न हुई साउथ एशियन ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में लातेहार जिले के पदक विजेता खिलाड़ी अक्षय कुमार सिंह, अभिषेक एक्का, शौर्य राज, जीतू उरांव को मंगलवार को सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं जिले के उपयुक्त गरिमा सिंह के अलावा जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार तथा लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपने अपने कार्यालयों में इन चारो खिलाड़ियों को बुलाकर सम्मानित किया।पदाधिकारियों द्वारा इस तरह से सम्मानित किए जाने से सभी खिलाड़ी बहुत खुश थे। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा खिलाड़ियों का हर संभव मदद करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।आपको बताते चले की लातेहार जिले के इन चारो खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर जिला,राज्य ही नही बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया है।