एसीबी की मनिका में बड़ी कार्रवाई, रोजगार सेवक चंदन कुमार को 5000 रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
मनिका- भ्रष्टाचार के मामले में पलामू एसीबी की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मनिका प्रखंड के बरवैया पंचायत के रोजगार सेवक चंदन कुमार को पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने गिरफ्तार रोजगार सेवक को गिरफ्तारी के बाद पलामू ले गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरवैया पंचायत में पशु शेड निर्माण योजना को लेकर लाभुक से रोजगार सेवक चंदन कुमार द्वारा पैसे की मांग किया गया था। जबकि लाभुक पैसा नहीं देना चाहता था। जिसके बाद लाभुक ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी के कार्यालय में किया। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने पहले इसकी जांच किया जांच में लाभुक द्वारा किया शिकायत सही पाया। जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया तथा मंगलवार को लाभुक द्वारा रिश्वत की राशि देते हुए। रोजगार सेवक चंदन कुमार को रंगे हाथ उसके आवास से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए पलामू ले गई।

