एसबीआई सीएसपी शाखा का हुआ शुभारंभ

पत्थलगड़ा के नोंनगांव पंचायत मुख्यालय स्थित एसबीआई सीएसपी शाखा का हुआ शुभारंभ
जिप सदस्य,मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष,मुखिया,प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष,पंसस प्रतिनिधि सहित अन्य ने फीता काटकर किया उद्घाटन
चतरा / पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के नोनगांव पंचायत मुख्यालय स्थित शनिवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया सीएसपी का उद्घाटन किया गया। एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ नोनगांव पंचायत मुखिया कुमारी संगीता सिंहा, जिला परिषद सदस्य पत्थलगड़ा रामसेवक दांगी उर्फ भगत, बरवाडीह पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष संदीप सुमन उर्फ महेश दांगी, सिमरिया प्रमुख सह प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष रोहन साव, एसबीआई पत्थलगड़ा मुख्य शाखा प्रबंधक देवधारी प्रसाद यादव व नावाडीह भाग-वन पंचायत समिति प्रतिनिधि धुपाल प्रसाद सहित अन्य ने संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर और फीता काटकर किया। शुभारंभ के पश्चात सभी ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र एक तरह से मिनी बैंक होता है। यहां सभी बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। छोटी-मोटी कार्यों के लिए भी लोगों को बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है, और बैंक शाखाओं में लंबी भीड़ होने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ता है उसके बावजूद काम नहीं होने पर ग्रामीणों को वापस घूम कर आना पड़ जाता है। ऐसी स्थिति में अब नोनगांव पंचायत के साथ-साथ आसपास के पंचायत व सुदूरवर्ती इलाकों के ग्रामीण अब यहां पर आकर अपना आसानी से काम करा सकेंगे। सभी ने आगे कहा कि एसबीआई के सीएसपी के खुलने से पंचायत के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के लोगों को पैसा जमा निकासी के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं सीएसपी संचालक करण कुमार यादव ने बताया कि यहां ग्राहकों को मुख्य शाखा जैसी सभी सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध रहेगी। इस केंद्र में पैसा जमा करना और निकासी, खाता खोलना जैसी सुविधा मिलेगी। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर चंद्रमणि यादव, सिंघानी पंचायत समिति सदस्य मीना कुमारी, अनिल दांगी सहित कई गणमान्यों के अलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें।